जुदा अंदाज में ऑफिस पहुंचे ‘आप’ के मंत्री

दिल्ली सचिवालय में आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री सोमवार को खुद को आम आदमी की तरह दिखने की कोशिश करते रहे। परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वीआईपी गेट की जगह मुख्य गेट से प्रवेश किया।

वहीं, महिला और बाल विकास मंत्री राखी बिरला ऑटो से सचिवालय पहुंची। इसके अलावा शिक्षा व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसौदिया अपनी पुरानी गाड़ी से सबसे पहले सचिवालय पहुंचने वालों में थे।

उन्होंने सचिवालय के सामने मौजूद आम लोगों से मुलाकात की। थोड़ी देर बाद सौरभ भारद्वाज सचिवालय पहुंचे और उन्होंने आम लोगों के लिए इस्तेमाल होने वाले दरवाजे का रुख किया।

इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम जनता की तरह से ही गेट नंबर-6 से सचिवालय जाते रहेंगे। इससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था और जनता को होने वाली असुविधा के बारे में जानकारी मिलती रहे।

वहीं, दिल्ली की महिला और बाल कल्याण मंत्री राखी बिरला ने भी गेट नंबर-6 से सचिवालय में प्रवेश करना बेहतर समझा।