केजरीवाल का न्यू ईयर गिफ्ट, दिल्ली में पानी मुफ्त!
आम आदमी पार्टी ने चुनावी वादे के मुताबिक दिल्ली की जनता को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का फैसला लिया है जिसके हिसाब में दिल्लीवासियों को हर दिन 666 लीटर पानी मुफ्त में मिलेगा। इसकी घोषणा दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार ने की।
मुफ्त पानी एक जनवरी से मिलेगा और यह तीन महीने तक लागू रहेगा।
20 हजार लीटर से ज्यादा की खपत पर उपभोक्ता को पानी का पूरा बिल देना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई निर्धारित कोटे से ज्यादा पानी खर्च करता है तो उसे मुफ्त की सुविधा नहीं मिलेगी और पूरा भुगतान करना होगा।
केजरीवाल की तबीयत नासाज होने की वजह से वह आज दफ्तर नहीं गए और यह बैठक उनके घर पर हुई। बैठक में जल बोर्ड के सीईओ समेत 15 आला अधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले सोमवार सवेरे केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘भगवान ने बहुत गलत समय पर मुझे बीमार कर दिया। रविवार से ही 102 डिग्री बुखार है। आज मुझे ऑफिस जाना था। दिल्लीवासियों को 700 लीटर मुफ्त पानी से लेकर कई अहम फैसले करने थे।’
पहले ऐसा कहा जा रहा था कि आज पानी पर फैसला नहीं हो पाएगा, लेकिन दोपहर में खबर आई कि यह बैठक शाम 4 बजे के आसपास हो सकती है और वैसा ही हुआ।
राष्ट्रीय राजधानी में प्रति व्यक्ति पानी की सप्लाई करीब 229 लीटर है। आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में मुफ्त पानी और बिजली के बिल आधा करने का वादा किया था।
दिल्ली में मीटर वाले कनेक्शन कुल 15 लाख हैं, जबकि बिना मीटर वाले कनेक्शन की तादाद 35 लाख है। राजधानी में पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइपलाइन की लंबाई करीब 90 हजार किलोमीटर है।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी का पहला बड़ा वादा पूरा हो गया है और अब मंगलवार को बिजली के मुद्दे पर अहम फैसला होने की संभावना बढ़ गई है।
रविवार को अरविंद केजरीवाल ने लोगों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए 7 से 10 दिन का समय मांगा था। केजरीवाल ने साफ कर दिया कि वह एक सिस्टम तैयार करना चाहते हैं और उसके बाद ही लोगों की शिकायतें स्वीकार की जाएंगी।