अगले महीने सामने आएगा कांग्रेस का ‘PM’
भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस हरकत में आ गई है। 17 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक बुलाई गई है।
उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने पीएम दावेदार का नाम बता सकती है। हालिया विधानसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी में जल्द से जल्द किसी नाम पर सहमति बनाने का दबाव बढ़ रहा है।
दावेदार राहुल गांधी होंगे या कोई और?
हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि कांग्रेस के पीएम पद के दावेदार राहुल गांधी होंगे या कोई और। विधानसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन जब इस बारे में पूछा गया, तो कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने कहा था कि मुफीद वक्त आने पर नाम का ऐलान किया जाएगा। उस वक्त उनके बराबर में राहुल गांधी खड़े थे।
कांग्रेस के एक धड़े का मानना है कि पीएम पद के दावेदार का अपना वोटबैंक भी होता है और साल 2008 में मनमोहन सिंह की छवि से भी पार्टी को फायदा हुआ था, ऐसे में अब नाम का ऐलान करने में और देर नहीं होनी चाहिए।
नंदन नीलेकणि, सुशील कुमार शिंदे का नाम उछला
ऐसा भी कहा जा रहा था कि कांग्रेस नंदन नीलेकणि पर दांव लगा सकती है, लेकिन सुशील कुमार शिंदे का नाम भी उछला। लेकिन इस वक्त साफ है कि इस दौड़ में राहुल सबसे आगे हैं। अगर वह खुद इस होड़ से हटते हैं तो पार्टी को दूसरे नामों पर चर्चा करनी होगी।
एआईसीसी की बैठक हर साल होती है और पिछले साल भी यह जनवरी में हुई थी। लेकिन इस बार यह ज्यादा अहम हो गई है, क्योंकि आगामी साल चुनावी है और हाल में कांग्रेस को कसकर मार पड़ी है।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में हाल में मिली हार पर मंथन होगा, घोषणापत्र पर चर्चा होगी और लोकसभा चुनावों में मुद्दे क्या होंगे, इस पर भी विचार किया जाएगा।