KRRISH 3 की दिवाली- दो दिन में बटोरे 48 करोड़- तोडे सारे रिकॉर्ड

पिछले साल दिवाली के मौके पर दो फिल्में रिलीज हुई थीं। शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ ने शुरुआती दिन 15.23 करोड़ रुपये बटोरे थे जबकि अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ 10.72 करोड़ ही कमा सकी थी। 2011 में दिवाली पर रिलीज हुई शाहरुख की ‘रा.वन’ ने शुरुआती दिन 18.50 करोड़ रुपये कमाए थे। साल 2010 की दिवाली रिलीज ‘गोलमाल’ पहले दिन आठ करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही थी जबकि इसके साथ ही रिलीज ‘एक्शन रिप्ले’ पहले दिन महज 2.75 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी थी।