ईडन गार्डंस में टेस्ट मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया जिससे कैब की सबसे खास तैयारी पर पानी फिर गया।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोलकाता में आखिरी बार मैच खेलने उतरे थे और उनकी जोरदार विदाई के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) लंबे समय से तैयारियों में जुटा था।
तेंदुलकर के 24 साल के बेमिसाल करियर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज है। और उन्होंने कोलकाता में अपना 199वां टेस्ट मैच खेला।
इस लिहाज से कैब ने जोरदार विदाई देने की योजना बना रखी थी। पांच दिवसीय टेस्ट के लिए कैब ने योजना बनाई थी कि मैच के आखिरी दिन यानी रविवार को सचिन के 199वें टेस्ट मैच को देखते हुए उन पर विमान से 199 किलो गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की जाएगी।
साथ ही मैच के तीसरे दिन सचिन की तस्वीर वाले 199 गुब्बारे छोड़े जाने की योजना थी जिसे तो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरा कर लिया गया।
तीसरे दिन ही मैच खत्म हो जाने से विमान से 199 गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की योजना अधूरी रह गई। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने मैच खत्म होने के बाद पंखुड़ियों की बारिश का इंतजार भी किया।
दो दिन के लिए बुक था एयरक्रॉफ्ट
विमान से पंखुड़ियों की बारिश नहीं होने पर अपनी सफाई देते हुए कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा कि हमने मैच के अंतिम दो दिन (शनिवार और रविवार) के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अनुमति ली थी साथ ही दो दिन के लिए एयरक्रॉफ्ट बुक कराया था। हम आज कुछ नहीं कर सकते थे। किसने सोचा था कि यह मैच तीन दिन में ही खत्म हो जाएगा।
हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कैब प्रमुख जगमोहन डालमिया के साथ स्टेडियम में मौजूद सौरव गांगुली ने तेंदुलकर को शानदार विदाई जरूर दी।