main newsउत्तर प्रदेशभारत

सपा के चुनावी गाने में मुलायम पर दांव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों के तहत समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को केंद्र में रखकर पार्टी का नया एंथम तैयार कराया है, ताकि अपने कार्यकर्ताओं में नया जोश फूंका जा सके।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने अमेरिकी गायक और लेखक बिली जोएल ‘वी डिडंट स्टार्ट द फायर’ के अधिकार खरीदे और लोकसभा चुनावों के वक्‍त प्रचार के लिए इसके आधार पर मुलायम सिंह यादव से जुड़ा गाना तैयार करवाया है।

बॉलीवुड के प्लेबेक सिंगर जावेद अली ने इसे आवाज दी है। इसके बोल कुछ इस तरह है, “मन से है मुलायम और इरादे लोहा हैं…” और यह पार्टी की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

बॉलीवुड कंपोजर निखिल कामत की मदद
समाजवादी पार्टी ने प्रचार के लिए दूसरे गानों पर काम करने के लिए निखिल-विनय जोड़ी के बॉलीवुड कंपोजर निखिल कामत को भी शामिल किया है।

इस गीत को तैयार करने वाले मुंबई के अर्कश प्रोडक्शन हाउस के अर्जुन सबलोक ने कहा, “यह अखिलेश यादव का आइडिया था। हमने बिली जोएल के गीत के अधिकार खरीद लिए। 22 नवंबर को मुलायम के जन्मदिन पर रिलीज करने के बाद से फेसबुक पर इसे डेढ़ लाख लाइक मिल चुके हैं।”

गीत के बोल लिखे हैं मुलायम के टीचर ने
इस गीत के बोल लिखे हैं मुलायम के टीचर उदय प्रताप सिंह ने। पूर्व राज्यसभा सांसद सिंह यूपी हिंदी संस्‍थान के चेयरमैन हैं और उन्हें अखिलेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है।

मन से है मुलायम…में मुलायम सिंह के अलावा ‌कई दिवंगत समाजवादी नेताओं का जिक्र भी है। इसमें अखिलेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख भी है।

‘मन से है मुलायम और इरादे लोहा हैं’ को पार्टी के चुनाव प्रचार की पंचलाइन भी बनाया गया है। जावेद लखनऊ महोत्सव में हिस्सा लेने आए थे और अखिलेश ने उन्हें घर बुलाया। उसी दौरान यह सब तय हुआ।

जावेद ने कहा, “मेरे गाने उत्तर प्रदेश में काफी शोहरत बटोरते हैं और मैं जानता हूं कि लोग क्या चाहते हैं। अखिलेश ने मेरी कोशिशों को सराहा है।”

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button