लखनऊ।। अपने विवादित बायनों के लिए चर्चित हुए यूपी के पूर्व मंत्री राजाराम पांडे का गुरुवार देर रात हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया। राजाराम की मौत के बाद अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार टाल दिया गया है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक, राजाराम मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से तनाव में रहते थे।
पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, शुक्रवार को अखिलेश यादव अपने मंत्रिमंडल का चौथी बार विस्तार करने जा रहे थे। राजाराम पांडे को यह जानकारी मिल चुकी थी कि मंत्रिमंडल के शुक्रवार को होने वाले विस्तार में उन्हें जगह नहीं दी जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के बाद वह राजभवन कॉलोनी के अपने घर पहुंचे ही थे कि उन्हें उल्टी होने लगी और बेहोश हो गए। उनके कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें आधी रात को सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
प्रतापगढ़ जिले के विश्वनाथगंज क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे राजा राम पांडेय अखिलेश यादव सरकार में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री रह चुके थे। उन्हें महिला अधिकारियों के लिए अभद्र टिप्पणी करने के मामले में 15 अप्रैल को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। एक कार्यक्रम में सुल्तानपुर की डीएम की खूबसूरती की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मैं दूसरी बार इस जिले का प्रभारी मंत्री बना हूं। मुझे यहां हर बार किसी खूबसूरत डीएम के साथ काम करने का मौका मिला है। जब मैंने जिले की पूर्व डीएम कामिनी चौहान रतन को देखा, तो लगा कि उनसे खूबसूरत महिला हो ही नहीं सकती है, लेकिन यह नई डीएम (धनलक्ष्मी) तो उनसे भी खूबसूरत हैं। इनके बात करने का लहजा भी बेहतर है।’