
नोएडा की केपटाउन सेक्टर 74 के क्लब 2 पर रविवार को 112 लोगो को वैक्सीन लगाई गई । टीकाकरण के लिए केपटाउन निवासियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा सके उन्हें क्लब पर पहुंच कर ऑफलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा दी गई थी । 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीके की दोनों में से कोई भी डोज लगाई गई।
केपटाउन की AOA ke अनुसार पिछले साल 18 मार्च 2020 से अब तक 14 महीनों में केपटाउन में 500 से अधिक लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं और पिछले 2 माह में दुर्भाग्य से 26 लोगों की मृत्यु कोरोना या उसके बाद होने वाली जटिलताओ के कारण हो चुकी है। सोसायटी के विभिन्न टावर में रहने वाले 20 – 25 निवासियों ने व्यक्तिगत और सामुहिक सहयोग कर 2 गार्ड, 2 ड्राइवर और 9 घरेलू कर्मचारियों को भी टीका लगवाया।
Ad*Are You Looking for Good Furniture and Home Decor serveces in noida ?*
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) June 20, 2021
*Find AANSHI Homes for Furniture and Home Decor @ Nirala Aspire, Greater Noida West at #BusinessWithNCRKhabar* https://t.co/epGnNWX9nf
AOA अध्यक्ष अरुण शर्मा ने इंतजाम करने के लिये फैसिलिटी टीम और टीकाकरण में सहयोग देने वाले सचिन सिंगला, कृष्णा शर्मा, कृष्नंदु आदित्य और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी निवासियों का आभार व्यक्त किया। इससे पहले केपटाउन में 30 मई को आयोजित कैम्प में 335 लोग कोविड टीका लगवा चुके हैं।
