नरेन्द्र मोदी की बहराइच में होने वाली रैली हाईटेक होगी। बीजेपी की आईटी सेल ने फेसबुक और यूट्यूब पर रैली के लाइव प्रसारण देने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। ट्विटर पर भी मोदी के भाषण को अपडेट किया जाएगा।
रैली स्थल पर लगभग दो दर्जन लैपटॉप लगाए गए हैं। यह रैली सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है।
सूत्रों के अनुसार अभी नरेंद्र मोदी दिल्ली में हैं। उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। वह दिल्ली से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट आएंगे और बहराइज के लिए रवाना होंगे।
मोदी दोपहर 1 से डेढ़ बजे के बीच रैली स्थल पहुंचेंगे और 3 बजे वहां से प्रस्थान करेंगे।
अब तक मिल रही सूचना के मुताबिक रैली में कलराज मिश्र, लालजी टंडन, यूपी बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंच चुके हैं।
इस रैली से भाजपा को बहुत सी उम्मीदें हैं। लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा। उन्होंने तराई क्षेत्रों में अधिक सीटें जीतने की उम्मीद भी जताई है।
देखने वाला होगा मोदी का रवैया
लोगों में सबसे ज्यादा जिज्ञासा यही है कि मुलायम की इन बातों पर मोदी का रुख क्या रहता है? उनके मुंह से क्या कुछ निकलता है? निकलता भी है या वह मुलायम की बातों पर गौर किए बगैर आगे बढ़ जाएंगे।
हालांकि, राजनीतिक समीक्षकों को दूसरी बात की संभावना ज्यादा दिखती है। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पिछले दस साल से बीजेपी इस क्षेत्र में पिछड़ रही है इसलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि मोदी की इस रैली से काफी हद तक तस्वीर बदल सकती है।