कारोबार

रुपये ने बाजार को दिया झटका, सेंसेक्स 175 अंक टूटा

11_11_2013-11sensexनई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट आने से घरेलू शेयर बाजार को नुकसान उठाना पड़ा। रुपये के 63 के पार पहुंचने और रियल्टी-कैपिटल गुड्स शेयरों में आई भारी गिरावट से बाजार 1 फीसद टूटे। सेंसेक्स 175.19 अंक गिरकर 20490.96 और निफ्टी 62 अंक गिरकर 6079 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1-0.6 फीसद गिरे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 63 का स्तर तोड़ने की वजह से बाजार गिरावट के साथ खुले। हालांकि, निफ्टी 6100 के स्तर के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आई। कारोबार के पहले घंटे में बाजार में गिरावट बढ़ी। सेंसेक्स 180 अंक टूटा और निफ्टी 6100 के नीचे फिसला। लेकिन, जल्द बाजार संभले। हालांकि, निफ्टी 6100 के करीब ही घूमता नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर गिरे।

सालाना आधार पर अक्टूबर में व्यापार घाटा आधा रहने की खबर से बाजार में जोरदार रिकवरी आई। दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स 160 अंक और निफ्टी 55 अंक संभले। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की कमजोरी बाकी रही। कारोबार के दौरान बाजारों पर फिर से बिकवाली का दबाव आया। सेंसेक्स 125 अंक टूटा और निफ्टी फिर से 6100 के नीचे पहुंचा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव बढ़ा और दोनों में 0.25 फीसदी की गिरावट दिखी।

कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में गिरावट गहराई। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का। निफ्टी करीब 75 अंक की गिरावट के साथ 6070 के नीचे पहुंचा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट बढ़ी। यूरोपीय बाजारों में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि डीएएक्स, सीएसी और एफटीएसई हरे निशान में नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में हैंगसैंग और निक्कई 1.5-1.25 फीसद चढ़े। स्ट्रेटस टाइम्स और शंघाई कंपोजिट में भी बढ़त दिखी। ताइवान इंडेक्स और कॉस्पी 0.6-0.4 फीसद गिरे। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 63 के स्तर के पार चला गया है। कारोबार के दौरान रुपया 63.48 तक टूटा।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button