गुजरात में एक महिला की जासूसी के मुद्दे पर कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
मामले को राष्ट्रपति के दरबार तक पहुंचाने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन का नया तरीका निकाला। गुजरात कांग्रेस ने अहमदाबाद में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके करीबी अमित शाह की ‘बारात’ निकाली।
इसमें रथ पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो के चेहरे पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के मुखौटे लगे थे। जबकि तीसरे के चेहरे पर एक अभिनेत्री का फोटो लगाया गया था।
विरोध-प्रदर्शन के इस अनोखे तरीके में ‘बाराती’ के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। इन ‘बारातियों’ के हाथों में छोटे-छोटे बैनर थे, जिनपर लिखा था, ‘आज मेरे साहेब की शादी है।’
क्या है जासूसी विवाद?
दो खोजी पोर्टल कोबरापोस्ट और गुलेल ने 15 नवंबर को दावा किया था कि गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह ने किसी साहब की ओर से एक महिला की गैरकानूनी तरीके से निगरानी करने का आदेश दिया था।
पोर्टल ने शाह और आईपीएस अधिकारी के बीच हुई बातचीत के टेप जारी किए थे। साल 1984 बैच के आईएएस अधिकारी शर्मा पर कच्छ जिले में भूमि आवंटन में कथित अनियमितता सहित पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इसके बाद कांग्रेस ने मामले पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की घेरेबंदी शुरू कर दी थी। कांग्रेस की महिला ब्रिगेड इस मामले को लेकर रा्ष्ट्रपति के पास भी पहुंची थी।