main newsएनसीआरदिल्ली

तरुण्‍ा तेजपाल को बेल या जेल, फैसला 4.30 बजे

तरुण तेजपाल की अग्रिम जमानत पर गोवा सेशंस कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष ने अपनी-अपनी तरफ से दलीलें पेश की।

उनकी जमानत पर अब फैसला शाम साढ़े चार बजे होगा। सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर निकलने पर तेजपाल पर चप्पल या काला कपड़ा फेंकने की खबर भी है।

इससे पहले बचाव पक्ष की तमाम दलीलों पर पलटवार करते हुए पणजी सेशन कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि तरुण तेजपाल की हिरासत जरूरी है।

सरकारी वकील ने कहा कि इस मामले में राहत नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि यह रेप जैसा संगीन मामला है। उन्होंने कहा कि तेजपाल बार-बार गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं।

पीड़िता के पिता ‌बीमार हैं और बिस्तर पर हैं। वह अपने घर में कमाने वाली इकलौती सदस्य थी और इस प्रकरण की वजह से उसकी नौकरी छूट गई, आर्थिक सुरक्षा का जोखिम पैदा हो गया।

वकील ने कहा कि पीड़िता ने उसी दिन तेजपाल की सारी हरकतों के बारे में अपने दोस्तों और तेजपाल की बेटी को जानकारी दी थी। उसके लिखे ईमेल और पुलिस के पास दर्ज शिकायत में आपस में मेल खाती हैं।

गोवा की अदालत में तरुण तेजपाल की अग्रिम जमानत से जुड़ी याचिका पर सुनवाई में गिरफ्तारी से बचने के लिए तेजपाल के वकीलों ने जज के सामने कई तरह की दलीलें रखी है।

पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज सौंपने को तैयार

तेजपाल के वकीलों ने अदालत से कहा कि वह पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज सौंपने को तैयार है, ताकि जांच एजेंसियों को यह डर न रहे कि वह देश छोड़कर भाग जाएंगे। साथ ही वह एफडी सौंपने को भी तैयार हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर सबूतों से छेड़छाड़ या पीड़िता को डराने से जुड़ी आशंका का सवाल है, तो वह मुंबई नहीं जाएंगे जहां वह युवती रहती है। तेजपाल बंगलुरु में रहने को तैयार हैं।

सहकर्मी से यौन शोषण का आरोपों का सामना कर रहे ‘तहलका’ के संपादक तरुण तेजपाल गिरफ्तार होंगे या नहीं, इस बात का जवाब बहुत जल्द मिल जाएगा।

पत्नी और बेटी अदालत में मौजूद 
करीब सवा दस बजे अदालत में उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई बहाल हुई। अदालत में तेजपाल की पत्नी और बेटी मौजूद हैं। बाद में तेजपाल भी कोर्ट पहुंचे।

अभियोजन पक्ष ने तेजपाल की 14 दिनों की हिरासत देने की मांग की है।

इससे पहले तरुण तेजपाल गोवा पुलिस क्राइम ब्रांच के ऑफिस गए और वहां से अपने होटल लौट गए।

तेजपाल ने कहा कि उन्हें याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने की जरूरत नहीं है, इसलिए वह वहां नहीं जा रहे हैं।गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में जुटे तेजपाल ने अदालत से कहा कि वह अपना पासपोर्ट समेत सारे दस्तावेज सौंपने को तैयार हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button