आंध्र प्रदेश में विजयनगरम से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर गोटलाम में शनिवार शाम को हुई एक रेल दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई।
यात्रा करने वाली ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण बराबर वाली पटरी पर कूदे आठ यात्रियों को दूसरी तरफ से आ रही एक रेलगाड़ी ने कुचल दिया। इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं।
पूर्वी तटीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब 6.50 बजे एलाप्पी-धनबाद एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने की अफवाह फैल गई। इसके बाद यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींचकर रेलगाड़ी को रुकवा दिया।
वे तेजी से बराबर वाली पटरी पर कूदने लगे। तभी सामने से आ रही रायगड़ा-विजयवाड़ा सवारी गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में आठ लोग की मौत हो गई।