main newsएनसीआरदिल्लीराजनीतिविधानसभा चुनाव२०१४ दिल्ली
‘कांग्रेस प्रायोजित है कोबरापोस्ट का स्टिंग’
भाजपा ने कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन को कांग्रेस प्रायोजित बताया है।
पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबराई कांग्रेस इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आई है।
पार्टी ने कोबरापोस्ट के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस को यह मालूम नहीं है कि उसकी इस तरह की हरकतों से लोगों में उसके प्रति गुस्सा बढ़ रहा है।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव प्रचार को निम्न स्तर तक ले गई है। वह मोदी की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है।
उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियां फ्लॉप हो ही है, दूसरी ओर मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इससे कांग्रेस परेशान है और मोदी को बदनाम करने के लिए असामाजिक तत्वों का सहारा ले रही है।