इरादा चाहे ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का हो या फिर कुछ और, मुलायम की रैली के लिए बरेली के सारे स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।
खबर आ रही है कि यूपी सरकार ने बरेली में सपा सुप्रीमो की देश बचाओ, देश बनाओ रैली के लिए जिले में जबरदस्त नाकाबंदी कर दी है।
कुछ लोग इसे भीड़ जुटाने का एक भद्दा तरीका बता रहे हैं, तो सपाई सफाई दे रहे हैं कि इतनी बड़ी रैली में लाखों लोगों के मौजूद होने की संभावना है।
ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।
इतना ही नहीं, बरेली में पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात कर दिए गए हैं। अन्य सुरक्षा बलों ने भी रैली स्थल को पूरी तरह घेर लिया है।
इस बीच पता चला है कि मुलायम और अखिलेश हैलीकॉप्टर से 12 बजे रैली स्थल पहुंचेंगे।