दौड़ने को तैयार देश की पहली प्राइवेट रैपिड मेट्रो

rapid-metro-52832c57cc8be_exlदेश की पहली प्राइवेट रैपिड मेट्रो बृहस्पतिवार से यहां दौड़ने लगेगी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार को कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की ओर से कमर्शियल ऑपरेशन की हरी झंडी मिलने के बाद इसके रास्ते के तमाम रोड़े समाप्त हो गए।

रैपिड मेट्रो रेल प्रबंधन ने भी दावा किया है कि मेट्रो कमर्शियल ऑपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका विस्तार 6.1 किलोमीटर के दायरे में है। पहले फेज में छह स्टेशनों के बीच ट्रेन दौड़ेगी। हालांकि अभी पांच ही स्टेशनों पर इसकी सेवा मिलेगी।

रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव के सीईओ एवं महाप्रबंधक संजीव राय ने बताया कि यह दिल्ली-एनसीआर के लिए बड़ा तोहफा है।

उन्होंने दावा कि इसको सीएमआरएस से अप्रूवल मिलने का इंतजार था। इसके उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कौन होगा, इसका खुलासा बुधवार को किया जाएगा।

कमर्शियल ऑपरेशन को लेकर सीईओ संजीव राय बुधवार को मीडिया से रूबरू होंगे।