सेवाकर मामले में अदनान से सोमवार को होगी पूछताछ
मुंबई। पाकिस्तानी गायक व संगीतकार अदनान सामी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। वीजा विवाद के बाद अब सेवाकर विभाग ने उन्हें समन जारी कर सोमवार को पेश होने के लिए कहा है। सामी पर आरोप है कि उन्होंने 15 शो किए, लेकिन जुलाई, 2012 से ही सेवाकर का भुगतान नहीं किया।
सामी के खिलाफ गत 15 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था। सेवाकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘उनके खिलाफ सेवाकर चोरी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सेवाकर से बचाई गई राशि का सही आंकड़ा अभी नहीं दिया जा सकता। सामी से सोमवार को पूछताछ के बाद ही हम धनराशि के बारे में बता पाएंगे।’
सेवाकर आयुक्त आर शेखर के मार्गदर्शन में 15 अक्टूबर को अधिकारियों के एक दल ने सामी के आवास से 15 शो करने के दस्तावेज बरामद किए थे। अधिकारियों ने जब सेवाकर नहीं चुकाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने उनके बैंक खाते जब्त कर रखे हैं, जिसकी वजह वह सेवाकर नहीं चुका पाए। सामी के इस जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। दस्तावेजों की छानबीन से पता चला कि सामी का दिल्ली की कंपनी ‘कैटलिस्ट’ से करार है और वह उसी के माध्यम से पैसा लेते हैं।