तीसरे मोर्च के गठन को लेकर क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों के सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी सांप्रदायिकता से देश को बचाने के लिए साथ आए हैं। हम जुआ नहीं खेल रहे हैं जोखिम उठा रहे हैं। जो परिणाम होगा देखेंगे। हम अपने सिद्घातों पर अड़े हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि आज के सांप्रदायिकता विरोधी सम्मेलन में सभी 17 क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों ने कसम खाई है कि देश में सांप्रदायिकता का माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए हमारी जान ही क्यों न चली जाए।
देश में जिस तरह की राजनीति हो रही है वह हम सभी लोगों के लिए चिंता का विषय है।
नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लाल किले पर झंडा फहराने का सपना देख रहे हैं। नीतीश यहीं नहीं रुके और कहा कि भले वो लाल किले पर झंडा फहरा पाएं या न फहरा पाएं लेकिन वो अपने मंच पर जरूर लाल किला बना रहे हैं।