अमेरिका में सरकारी कामबंदी के चलते राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी मलेशिया और फिलीपींस की यात्रा रद्द कर दी है।
व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेकिरी राष्ट्रपति के एशियाई दौरे में मलेशिया और फिलीपींस जाना संभव नहीं होगा।
लेकिन वो इंडोनेशिया और ब्रुनेई में होने वाले सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे।
अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में बजट पास करने को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण अमेरिकी सरकार ने अपने कामकाज को आंशिक रूप से बंद कर दिया है।
अमेरिका में सात लाख से अधिक संघीय कर्मचारियों को अवैतनिक अवकाश पर भेज दिया गया है।
राष्ट्रीय पार्क, संग्रहालय और कई भवन पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।
इससे पहले ओबामा ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा था कि रिपब्लिकनों ने सरकार ठप कर दी है और वो एक ऐसी योजना को रोकना चाहते हैं जो लाखों अमेरिकियों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी।
ओबामा ने कहा कि ‘उन्होंने फिरौती की मांग की है।’
चार देशों की यात्रा
नज़ीब के कार्यालय ने कहा कि ओबामा ने बुधवार को प्रधानमंत्री को फोन कर बताया कि 11 अक्टूबर को क्वालालंपुर में उद्यमी सम्मेलन को उनकी जगह जॉन कैरी सम्बोधित करेंगे।
यह 1966 के बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली मलेशिया यात्रा होती।
ओबामा शनिवार को चार एशियाई देशों की यात्रा पर जाने वाले थे। इस यात्रा का मकसद आर्थिक गठजोड़ को मजबूत करना था।
मलेशिया के प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि राजधानी क्वालालंपुर में होने वाले उद्यमी सम्मेलन को अब राष्ट्रपति ओबामा की जगह अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी संबोधित करेंगे।