वोट के लिए मोदी का डर पैदा कर रही है कांग्रेसः मदनी
जयपुर/ नई दिल्ली ।। जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख सैयद महमूद मदनी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह मुस्लिम वोट पाने के लिए मोदी का डर पैदा कर रही है। मदनी ने कहा कि कांग्रेस की कोशिश है कि मुसलमान मोदी के नाम से डर जाएं और 2014 में उसके लिए वोट करें। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि मोदी के बीजेपी प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनने से डरने की कोई जरूरत नहीं है। उनके इस बयान से जहां बीजेपी उत्साह में आ गई है, वहीं अन्य दलों ने उस पर असहमति भी जताई है। हालांकि बाद में बवाल बढ़ने पर मदनी ने सफाई दी कि उन्होंने नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं किया है और न कभी करेंगे।
पूर्व राज्यसभा सांसद मदनी ने कांग्रेस को चेताया कि जनता उसे 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में सबक सिखा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी का डर पैदा करके मुस्लिम वोट जुटाने के बजाय कम्युनिटी की भलाई के लिए काम करना चाहिए।
मदनी ने कहा, ‘मुस्लिम समाज को डरने की कोई जरूरत नहीं है। भारत में सेक्युलिज्म जड़ों तक रचा-बसा है और आम जनता कभी कम्युनल ताकतों को जीतने नहीं देगी।’ मदनी सोमवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुस्लिमों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे।