मुंबई। निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ के सेट पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अपनी दोस्ती में अभिनेता रणवीर खुद को पूरी तरह भूल गए हैं। इसे देखते हुए यूनिट के सदस्यों ने उन्हें अपनी सह अभिनेत्री को लेकर ज्यादा भावुक होने से खुद को रोकने की सलाह दे डाली है।
सूत्र ने बताया, रणवीर को नहीं पता कि किसी भी रिश्ते या दोस्ती की क्या सीमा होती है। राम लीला में रणवीर और दीपिका के बीच काफी हॉट सीन हैं। वहीं भंसाली भी चाहते थे कि शूटिंग से पहले दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ लें। रणवीर अब तक भंसाली के निर्देशों का पालन कर रहे थे, लेकिन तब क्या होगा, जब फिल्म रिलीज हो जाएगी। वह दीपिका के साथ अपने रिश्ते को लोगों के सामने कैसे पेश करेंगे?’ वहीं दीपिका शुरुआत से ही पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है।
अब जबकि फिल्म रिलीज होने वाली है, वह रणवीर के साथ अपनी कथित दोस्ती के रिश्ते से बाहर निकलने की रणनीति तैयार कर चुकी हैं। उनकी एक करीबी ने बताया, ‘दीपिका को मीडिया के सामने सफाई देने की क्या जरूरत है। उसने कभी रणवीर के साथ अपने रिश्तों के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा। रणवीर को ही अपने शब्दों पर ध्यान देना होगा। पहले भी वह सिर्फ अपने काम को ही लेकर मीडिया से बात करती थी और आगे भी यही करेगी।’