चुनावी रंग में रंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस की जोरदार पैरवी की।
पंजाब के संगरूर में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं मुजफ्फरनगर गया, तो वहां के लोगों ने बताया कि हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है। नफरत भारतीय जनता पार्टी ने फैलाई, नफरत समाजवादी पार्टी ने फैलाई।”
राहुल ने कहा, “दंगे में मरता आम आदमी है, कोई नेता नहीं मरता।”
सच बोलने का कोई वक्त नहीं होता
दागी सांसदों से जुड़े अध्यादेश का जिक्र फिर करते हुए उन्होंने कहा कि सच बोलने का कोई वक्त नहीं होता और अगर भ्रष्टाचार से लड़ना है, तो वक्त नहीं देखना चाहिए।
उन्होंने कहा, “पंजाब में हर मां घबराई है, क्योंकि उन्हें अपने बच्चे की फिक्र है। पंजाब की मां नशे की आशंका से डरती हैं। और बेटे का डर है कि रोजगार नहीं मिलेगा, तो मेरी मां का क्या होगा? वह लड़ता है रोजगार के लिए, अपनी मां के लिए। पंजाब की दो समस्याएं हैं। नशा और बेरोजगार।”
मनमोहन सिंह ने देश को बहुत कुछ दिया
राहुल ने कहा, “यह राज्य पूरे देश को अनाज देता है। पंजाब और हरियाणा के किसान के बिना हिंदुस्तान के लोगों को भोजन का अधिकार नहीं दिया जा सकता। पंजाब से हमें बहुत कुछ मिला। प्रधानमंत्री भी यहीं से आते हैं।”
मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे दो राजनीति गुरु हैं। एक मनमोहन सिंह और दूसरी कांग्रेस अध्यक्ष। अध्यादेश एपिसोड के बाद मेरी पीएम से बात हुई, मैंने उनसे भी यही कहा। वह बहुत अच्छे हैं। उनकी नीयत साफ है।”
भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर इशारों में निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “मैं गुजरात जनसभा करने गया, तो वहां पंजाब के किसान रोते हुए कह रहे थे कि हमें यहां से बिना वजह हटाया जा रहा है।”