‘मुजफ्फरनगर का दंगा गुजरात से भी बड़ा’-जयप्रदा
कभी सपा के सहारे सियासी सफर शुरू करने वालीं सिने अभिनेत्री एवं रामपुर से सांसद जयाप्रदा अब सपा की मुखालफत में खुलकर उतर आई हैं। जयप्रदा की नजर में मुजफ्फरनगर दंगा कई मायनों में गुजरात के दंगे से भी बड़ा है।
उन्होंने सपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि शासन द्वारा समय से दंगे को काबू न कर पाने के कारण ही मुजफ्फरनगर में इतनी जनहानि हुई।
जयाप्रदा शनिवार को नूरपुर में भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के भतीजे के वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थीं।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता ने बड़ी उम्मीदों से सपा को प्रदेश की कमान सौंपी थी, युवा मुख्यमंत्री से भी बड़ी आस थी, लेकिन जनता को निराशा ही हाथ लगी है। प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी बिगड़ चुकी है।
आरोप लगाया कि पूर्व की बसपा सरकार में तो केवल भ्रष्टाचार ही था, मगर सपा सरकार में बड़े पैमाने पर जनहानि हो रही है। केंद्र सरकार से मिली धनराशि योजनाओं के समय से पूरा न होने के कारण वापस होने से प्रदेश विकास में काफी पिछड़ गया है।
उन्होंने सवाल किया कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता को बताएं कि दंगे का दोषी कौन है।
भाजपा में जाने के सवाल को उन्होंने हंसकर टालते हुए कहा कि लोकेंद्र चौहान को वह अपना भाई मानती हैं तथा वह केवल उनके निमंत्रण पर वर-वधू को आशीर्वाद देने आईं हैं।
फिल्मों में दोबारा जाने के सवाल पर उन्होंने कहा उन्हें किसी अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार है।
लोकसभा चुनाव के बाद वह फिल्मों में अभिनय के विषय में सोचेंगी। इस दौरान सीपी सिंह, धमेंद्र जोशी, हरभजन सिंह अमन, प्रणय मनु गुप्ता, बेगराज चौहान, राजीव त्यागी, ठाकुर कपिल देव आदि मौजूद रहे।