main news
सरकार ने भारतीय कम्पनी द्वारा बने किट को दी मंजूरी, हर हफ्ते 1 लाख किट बनेगी, 1 किट से १०- टेस्ट संभव
भारत सरकार में देश में बनी कोरोना टेस्ट किट को मंजूरी de डी है I इस टेस्ट किट से १०० टेस्ट किये जा सकते है, इसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की मंजूरी हासिल है। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक सरकार महाराष्ट्र के पुणे की फर्म माइलम को इसकी जिम्मेदारी दी है। जिसमें 1 सप्ताह में एक लाख किट तैयार करने का दावा किया है। जिसके बाद कोरोना को लेकर टेस्ट के लिए भारत में परेशान होने की ज़रूरत नहीं पड़ेगे
आपको बता दें भारत ने 1 हफ्ते में स्वदेशी को किट विकसित की है। क्स्बदी बात ये है कि विदेश से आने वाली किट के मुकाबले ये एक चौथाई कीमत पर उपलब्ध होगी होगी। साथ ही इस यह एक किट से 100 मरीजों का टेस्ट किया जा सकता है।