भाजपा नेता से मांगी बीस लाख की रंगदारी
नोएडा : भारतीय जनता पार्टी के एक नेता से फोन पर बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। उनके पास बुधवार से चार अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रही है। भाजपा नेता की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
सर्फाबाद निवासी निवासी घनश्याम यादव भाजपा महानगर के जिला सचिव हैं। उनके पास पहली कॉल बुधवार को आई। कॉलर ने उनसे बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद बृहस्पतिवार व शुक्रवार को भी अलग-अलग नंबरों से फोन कर रंगदारी मांगी। घनश्याम यादव ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी। सीओ तृतीय राजकुमार मिश्र का कहना है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा।