आज से कार कंपनियों द्वारा बढ़ाई गईं नई कीमतें लागू हो जाएंगी। कार कंपनियों के साथ-साथ टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने भी टू व्हीलर्स पर कीमतें बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार हो रही गिरावट और साथ ही कच्चे माल की कीमतों में आए उछाल के कारण ऑटो कंपनियां कीमत बढ़ाने को मजबूर हो रहें हैं।
बजाज ऑटो देश की पहली टू व्हीलर कंपनी है जिसने इस बीच वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है।
कपनी 5-6 महीने पहले भी बाइक के दाम बढ़ा चुकी है। उस समय डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत 53-54 रुपए प्रति डॉलर थी।
बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज का कहना है, “वाहनों की उत्पादन लागत बढ़ने के कारण हम कीमत बढ़ाने को मजबूर हैं। तेल की कीमत और गिरे हुए मार्केट के कारण पहले से ही देश का ऑटो उधोग मंदी झेल रहा है। इसके बाद वाहनों के कीमत में उछाल परेशानी को और भी बढ़ा सकते हैं।”
आइमा के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘हमने यह तय नहीं किया है कि दाम में कितनी और कब बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन भविष्य में कीमत में इजाफा होगा।’ नए लॉन्च के बारे में बजाज ने कहा कि कंपनी अगले तीन महीने में पल्सर एवं डिस्कवर के नए संस्करण पेश करेगी।