बॉलीवुडमनोरंजन

पूजा गुप्ता : एक चटपटी लड़की

pooja-gupta-5264c3fb20d9f_exlये हैं पूजा गुप्ता। जिन्हें आपने फिल्म ‘विक्की डोनर’ में हीरो की तेज तर्रार पड़ोसन के रूप में देखा था। जो बचपन से उसे प्यार करती है। पूजा शुक्रवार को फिल्म ‘मिकी वायरस’ (निर्देशकः सौरभ वर्मा) में नजर आएंगी।

इस बार वे हीरो मनीष पॉल के साथ हैं। उसकी दोस्त के रूप में। नाम है, चटनी। वह कंप्यूटर हैकर बनी हैं। टॉमबॉय की तरह जिसका रहन-सहन है। वह हीरो को स्कूटर पर लेकर घूमती है। फिल्म में उनके किरदार के लिए कहा गया है- यह 16 साल की उम्र में वे काम करती है जिनकी 21 साल में भी इजाजत नहीं दी जाती।

दिल्ली की पूजा को फिल्म में भी पश्चिमी दिल्ली की लड़की का किरदार मिला है। वह कहती हैं, ‘चटनी बिंदास है। तू-तड़ाक से बात करती है। गाली देने और लड़ने को हमेशा तैयार रहती है। नहीं देखती कि सामने या आगे-पीछे कौन है।’ पूजा के अनुसार नई उम्र की लड़कियों को उनका किरदार अपनी जिंदगी में संघर्ष के लिए प्रेरित करेगा।

इन दिनों महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की ओर संकेत करते हुए वह कहती हैं, ‘लड़कियां बोलने में तो तेज होती हैं, लेकिन खुद को प्रोटेक्ट करने का मौका आता है तो कमजोर पड़ जाती हैं। जब वे फिल्म में चटनी को देखेंगी तो उन्हें लगेगा कि हमें लड़ने के लिए कुछ ऐसी खूबियां भी रखनी चाहिए।’

पूजा ने बचपन से फिल्मों में आने का सपना देखा था। एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने दिल्ली में काफी काम किया। उनके पिता ड्राईफ्रूट्स के बिजनेसमैन हैं। उनके पारंपराप्रिय परिवार का फिल्मों से कोई संबंध नहीं था। लेकिन उन्होंने बेटी को मॉडलिंग और ऐक्टिंग में कैरियर बनाने में मदद दी।

मार्केटिंग की पढ़ाई करने वाली पूजा मानती हैं कि उनका ऐक्टिंग कैरियर भगवान की मर्जी से बना है। वह भगवान में बहुत विश्वास करती हैं। पूजा रंगमंच से भी जुड़ी हैं और परेश रावल के साथ नियमित रूप से काम करती हैं। वह फिल्म ‘ओ माई गॉड’ के रोल को भी महत्वपूर्ण मानती हैं।

पूजा बताती हैं, ‘मिकी वायरस में मैं बहुत कुछ पर्सनल लाइफ जैसी हूं। जीयो और जीने दो मेरी फिलॉसफी है।’ ‘मिकी वायरस’ में वह ऐसी लड़की हैं जो हीरो को प्यार में पड़ने से भी बचा रही है कि जिंदगी में इसके आगे भी कई अच्छी चीजें हैं!

हालांकि फिल्म में मिकी का लव इंट्रेस्ट बनीं एली अवराम के साथ पूजा के सीन नहीं हैं। पिछले दिनों पूजा के हॉलीवुड फिल्म में काम करने की भी खबरें थीं। इनमें कितनी सचाई है?

वह कहती हैं, ‘फिल्म का नाम है, लैंड ऑफ लियोपोल्ड। इसमें मैं ऐसी लड़की बनी हूं, जो डिप्रेशन की शिकार है और उसे बार-बार आत्महत्या करने का खयाल आता है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।’

पूजा फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं। ‘मिकी वायरस’ के बाद उनकी एक के पीछे एक फिल्में आने को तैयार हैं। इनमें बदलापुर बॉय्ज, एक सरकारी जूता और सम्राट एंड कंपनी शामिल है। उन्हें उम्मीद है कि 2014 उनके कैरियर को नई ऊंचाई देगा।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button