काजोल के घर से चोरी हुई सोने की चूड़ियां मिल गई हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
काजोल के घर के चोरों का पता चल गया है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार की शाम काजोल के घर पर काम करने वाले दो नौकरों गायत्री देवेंद्र और संतोष पांडे को गिरफ्तार कर लिया है।
इन नौकरों के पास से ही काजोल की चोरी हुई 17 चूड़ियां बरामद हुई हैं। बुधवार को इन दोनों चोरों को अंधेरी के मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया है जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताते चलें कि काजोल को अपने घर हुई चोरी का पता करवाचौथ वाले दिन चला। जब काजोल पूजा के लिए तैयार होने के लिए ज्वेलरी बॉक्स खोला तो उसमें से चूड़िया गायब मिलीं।
यह पहली बार नहीं है कि काजोल के घर पर चोरी हुई है। इससे पहले 2005 में भी काजोल और अजय देवगन के घर चोरी हो चुकी हैं। तब ही उनके घर के नौकर ने ही चोरी की थी।