भाजपा की रविवार को होने वाली हुंकार रैली और उसमें पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार, अन्य जिलों की पुलिस और मुख्यालय में तैनात अधिकारियों और जवानों को रैली के लिए पटना लाया किया गया है।
रैली में पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा दो सौ महिला सिपाही, एक कंपनी दंगारोधी बल की, स्पेशल टास्क फोर्स की चार यूनिट, छह बम निरोधक दस्ता और चार खोजी कुत्तों के दस्ते की भी तैनाती की गई है।
सबसे ज्यादा सुरक्षा गांधी मैदान और मंच के आस-पास रखी गई है। मंच के चारो ओर तेजतर्रार अधिकारी तैनात रहेंगे। भीड़ पर निगाह रखने के लिये कैमरे भी लगाए जा रहे है।
गांधी मैदान के अलावा महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरे के जरिए भीड़ पर निगाह रखी जाएगी। शहर की ओर और गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
इसके अलावा सादे लिबास में पुलिस और खुफिया ब्रांच के भी अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जायेगा।
उधर, भाजपा ने भीड़ को काबू में रखने और रैली में हिस्सा लेने वालों की सुविधा के लिए अपने स्तर से इंतजाम किए हैं। पार्टी ने दुर्घटना अथवा सड़कों पर अवरोध पैदा होने पर यातायात को तुरंत बहाल करने के उद्देश्य से 31 क्रेन की व्यवस्था की है।
इसके अलावा पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को रैली में व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी दी गयी है