अमूमन, एक गेंदबाज एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा कितने रन दे सकता है। आपका जवाब होगा 36 रन। लेकिन अगर कोई गेंदबाज छह गेंद में 39 रन दे डाले, तो आप क्या कहेंगे? कुछ नहीं, नया वर्ल्ड रिकॉर्ड।
मई 2011 में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की ओर से खेलते हुए एक ओवर में 36 से एक रन ज्यादा 37 रन ठोकने का कारनामा किया था।
उन्होंने यह विश्व रिकॉर्ड कोच्चि टस्कर्स के गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरम के ओवर में बनाया था। गेल ने एक ओवर में चार छक्के और तीन चौके जड़े थे।
लेकिन ढाका प्रीमियर डीविजन (डीपीडी) में तेज गेंदबाज अलाउद्दीन बाबू ने एक ही ओवर में 39 रन खर्च करने का अनचाहा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जिम्बाब्वे के हरफनमौला क्रिकेटर एल्टन चिगुंबुरा ने डीपीडी में शेख जमाल धनमोंदी क्लब की ओर से खेलते हुए अबहानी लिमिटेड के तेज गेंदबाज 21 साल के अलाउद्दीन बाबू पर 39 रन बनाने का कीर्तिमान रचा।
एल्टन चिगुंबुरा ने पहली गेंद नो बॉल थी, जिस पर चौका लगा। अगली गेंद वाइड रही। इसके बाद अगली लगातार पांच गेंदों पर क्रमशः 6, 4, 6, 4, 6 रन बने।
पिछली पांच गेंदों में 31 रन खर्च करने के बाद बाबू दबाव में आ गए और अगली गेंद भी वाइड फेंक दी। अगले प्रयास में बाबू ने जब सही गेंद डाली तो जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज ने एक और छक्का ठोक दिया।
चिगुंबुरा ने यह कारनामा पारी के अंतिम ओवर में किया।
एक ओवर में 36 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिस गेल की तरह एल्टन चिगुंबुरा भी अपने इस ओवर में छह छक्के जमाने का कारनामा नहीं कर सके। गेल ने एक ओवर में 37 रन बनाने के दौरान महज तीन छक्के जड़े थे।
जबकि एल्टन चिगुंबुरा ने इस रिकॉर्डतोड़ पारी में चार छक्के ठोके।
अलाउद्दीन बाबू की टीम अबहानी लिमिटेड के लिए भी यह मैच अच्छा नहीं रहा और उसे 28 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इस टीम में पांच मैचों में यह चौथी हार है। डीपीडी लिस्ट ए टूर्नामेंट है।