केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय भी हुए कोरोना संक्रमित गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती

उतर प्रदेश में कोरोना के कारण चुनाव समय पर कराने की राजनेताओ की मांग पर चर्चाओ के बीच केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ भी कोरोना संक्रमित हो गए है । उनको गाजियाबाद के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 64 वर्षीय डा. महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले तीन दिन से बुखार, सर्दी, खांसी, गला खराब और सीने में दर्द की शिकायत थी। उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया और जांच की गई। कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया, उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक भी संक्रमित
गाजियाबाद के वरिष्ठ चिकित्सक एवं यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ पीएन अरोड़ा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोंन से घबराने की नहीं सजग रहने की जरूरत है।
गाजियाबाद मे आज 135 केस
मीडिया मे आई सूचना के अनुसार 3 जनवरी की सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार135 नए केस आए हैं। इसके साथ ही अब गाजियाबाद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 392 हो गई है।। जनवरी-2022 में शुरुआती तीन दिनों में आए मामलों ने जून का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के मंडलीय सर्विलांस ऑफिसर डॉ. अशोक तालियान के अनुसार कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। कुछ मरीजों में तो लक्षण ही नहीं हैं। उन्हें रेंडम जांच में कोरोना की पुष्टि हो रही है। जबकि कुछ मरीजों में बुखार के बाद जांच कराने पर कोरोना पाया जा रहा है। अभी ऐसे मरीज नहीं आए, जिनकी कोरोना से ज्यादा तबीयत खराब हुई है।
भाजपा नेताओ मे डर का माहोल
भाजपा नेताओ के लगातार संक्रमित होने की सूचना से उत्तर प्रदेश मे हो रही रैलियो ओर कार्यक्रम मे शामिल नेताओ के साथ आ रहे लोगो मे भी डर का माहोल है I केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ से पहले साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं I लोगो ने नेताओ के कार्यक्रमों से दूरी बनानी शुरू कर दी है हालांकि राजनीति मे लगे लोगो की अपनी अलग दुविधा है I भाजपा के बूथ स्तर के कई नेता अब भाजपा के कार्यक्रमों के लिए किस तरह दूरी बनाई जाये के जुगाड़ मे लग गए है