
पिछले करीब 2 महीनों से AIIMS में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। एम्स की ताजा बुलेटिन के मुताबिक उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया है। उधर, अनहोनी की आशंका से घबराए नेताओं का एम्स पहुंचने का सिलसिला जारी है। एम्स के शव लेपन विभाग के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। सुरक्षा जांच भी की जा रही है। वाजपेयी के आवास के बाहर स्टेज बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं अटल बिहारी वाजपेयी जी के रिश्तेदारों को भी दिल्ली बुला लिया गया है।
एनडीए के मुख्यमंत्री भी अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली पहुंच रहे हैं। 17 और 18 अगस्त को होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रद्द कर दी गई है। बीजेपी दफ्तर में भी हलचल बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूर्व पीएम वाजपेयी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी कल २४ घंटे में २ बार देखने पहुँच चुके है I एम्स से दिल्ली स्थित वाजपेयी के आवास आतक रास्ते खाली करा लिए गये है I बीजेपी के नेताओं ने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है I