अलर्ट : ग्रेनो वेस्ट की कई हाई राइज सोसाइटी बनी कोरोना की बड़ी हॉट स्पॉट, फिर से सोसायटी में जाकर टेस्ट कराने की जरूरत, क्या लगेगा नाइट कर्फ्यू
कोरोना भले दिल्ली में अभी ज्यादा तांडव दिखा रहा है लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट यानी बिसरख ब्लाक की हाई राइज सोसाइटी भी इसके प्रभाव से अछूती नहीं हैं
गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा केस इन्ही सोसाइटी वाले बिसरख से आ रहे है । गौड़ सिटी 12 में 100 लोगो के टेस्ट में जहां 10 लोग कोटोना संक्रमित मिले वही एस सिटी में 100 लोगो के टेस्ट में 14 लोगो के कोरो ना संक्रमित मिलने की जानकारी है
ग्रेनो वेस्ट के ही महागुन माइवुड के रेडवुड और हेजलवुड टावर में भी काफी संख्या में संक्रमित है तो निराला एस्टेट में अभी तक 14 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है
सेक्टर 1 की अरिहंत आर्डन सोसाइटी बीते दिनों एक बुर्जुग महिला की मृत्य होने से चर्चा में आई तो पता चला की सोसाइटी में लगभग 6 टावर में 20 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित है।
हालांकि पाम ओलंपिया, स्टेलर जीवन, वेलेंसिया हवेलियां, ट्राइडेंट एंबेसी, इको विलेज जैसी सोसाइटी में अभी संक्रमित का आंकड़ा दहाई से कम है लेकिन लोगो में यहां भी लगातार की में मिलने से डर का माहौल है
वहीं चिपियाणा बुजुर्ग, शाहबेरी, जलपुरा जैसे गांवों में भी कोरोना संक्रमित मिलने की खबरे है
अभी तक जिले में 28 कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुके है । लेकिन इसके बाबजूद कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सभी सोसाइटी में बढ़ते आंकड़े के चलते बिसरख ब्लाक में ज्यादा ध्यान और टेस्ट कराने की जरूरत है
कल ही हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की भांति नाइट कर्फ्यू लगाने की सलाह दी है । ऐसे में उत्तरप्रदेश के 10 सबसे ज्यादा कोरो ना प्रभावित शहरो में ये कब लागू होगा इसका इंतजार भी लोग कर रहे हैं