इनफोसिस के शानदार नतीजों ने घरेलू शेयर बाजारों में जोश भर दिया।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 255.68 अंक चढ़कर 20,528.59 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75.25 अंक ऊपर 6,096.20 अंक पर बंद हुआ। आईटी और तकनीकी शेयरों में 3 से 2.5 फीसदी की उछाल देखी गई।
बैंक, कैपिटल गुड्स, रीयल्टी, ऑटो शेयर 3-2 फीसदी चढ़ गए। ऑयल एंड गैस शेयरों में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती आई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। इसका भी बाजार पर सकारात्मक असर देखा गया।
इनफोसिस के शानदार नतीजों की वजह से बाजार ने दमदार शुरुआत की। सेंसेक्स में करीब 200 अंक की तेजी आई। आईटी और तकनीकी शेयरों में आई तेजी के दम पर बाजार 1.5 फीसदी तक उछल गया।
मिडकैप शेयरों में 0.5 फीसदी की बढ़त देखी गई। उम्मीद से बेहतर नतीजे और गाइडेंस में सुधार करने की वजह से इनफोसिस में 5 फीसदी उछाल आया।
यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुझान देखा गया। एफटीएसई 0.7 फीसदी की तेजी रही। सीएसी में हल्की बढ़त है एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट, निक्केई, हैंगसैंग, कॉस्पी 1.7-1 फीसदी चढ़ गए।