सीईओ नरेंद्र भूषण बैठे ग्रेटर नोएडा वेस्ट, बायर्स संगठनों की जगह जनता से करें मुलाकात तो हो कुछ काम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं के लिए जनता से सीधे संवाद के लिए बालक इंटर कालेज में बनाए गए अस्थाई कार्यालय में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मुलाकात करने वालों में सामाजिक और बायर्स संगठनों की संख्या दिखाई दी । जिससे लग रहा है ग्रेटर नोएडा में अस्थाई कार्यालय लोगो की समस्याओं के जगह सिर्फ नेतागिरी को चमकाने का माध्यम बनने जा रहा है ग्रेनो अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही यहां पर कुछ अधिकारी रोजाना बैठे करेंगे और सीईओ हर बुधवार को मिला करेंगे जिससे समय लोग मिल सके और अपनी परेशानी बता सके
लेकिन आज की स्थिति देखते हुए अगर आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगो की समस्याओं को लेकर कुछ संगठन ही अथार्टी के अधकारियो के साथ मिलते दिखेंगे तो इस पूरी मुहिम का बेकार होना तय है। एनसीआर खबर ऐस सिटी में रहने वाले एक शख्स ने बताया की उन्होंने बीते साल भर से लगातार विधायक सांसद से पत्र लिखा कर अथार्टी के अधिकारियों तक सामने चौराहे पर हाई लाइट लगवाने की भागदौड़ करी । लेकिन कुछ संगठनों ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत के कारण इसके लगने की जानकारी लेकर मीडिया में जानकारी दे दी कि ये सब कार्य उनके संगठन ने किया ।
ऐसे में अगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाए गए कार्यालय में भी इन्ही लोगो का जमावड़ा रहेगा तो आम लोग अपना काम करने नही पहुंच पाएंगे । आपको बता दें कि इस कार्यालय की मांग जनता इसीलिए कर रही थी कि जनता और अधियारियो के बीच कोई और माध्यम ना रहे और उनकी समस्याएं सीधी हाल हो सके


हालांकि कल से ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोग कई जगह अधिकारियों द्वारा बरसात से पहले सड़के ना बनाए जाने को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और लगातार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की अकर्मण्यता पर सवाल कर रहे हैं । बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के गांव में कई जगह सड़कों पर पानी और कच्ची सड़कों में कीचड़ भरने की जानकारियां सामने आई जिसको लेकर आने वाले दिनों में अथॉरिटी के अधिकारी कुछ करेंगे या सिर्फ बाहर संगठन उसके साथ बैठकर फोटो सेशन कराएंगे यह भविष्य बताएगा