ग्रेटर नोएडा।। ग्रेटर नोएडा को गुरुवार को बड़ा गिफ्ट मिला। ग्रेटर नोएडा मेट्रो और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कंपनी को अप्रूवल मिल गया है। शहरी विकास मंत्रालय से अप्रूव होने और डीएमआरसी के साथ एमओयू होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकेगा। अथॉरिटी के चेयरमैन रमा रमण ने इस पर खुशी जताते हुए उम्मीद की है कि फरवरी-मार्च 2014 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास हो जाएगा।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ/चेयरमैन रमा रमण ने बताया कि अथॉरिटी ने मेट्रो से संबंधित दो प्रस्ताव शासन के पास भेजे थे। इनमें एक नोएडा से परी चौक ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो और दूसरा मेट्रो ऑपरेशंस के लिए बनने वाली नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन कंपनी के गठन का था। कैबिनेट ने गुरुवार को दोनों प्रस्तावों को अप्रूवल दे दिया। यह शहर के लिए बेहतरीन प्रोजेक्ट है। इससे शहर के विकास को चार चांद लग जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले फरवरी-मार्च 2014 तक इस प्रोजेक्ट के लिए शिलान्यास हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए फंड की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब 5500 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का सिविल कार्य खुद अथॉरिटी कराएगी। ट्रैक एलिवेटेड बनेगा। वहीं टेक्निकल काम डीएमआरसी को दिया जाएगा। इसकी एवज में डीएमआरसी को 5 साल तक मेट्रो के संचालन का की जिम्मेदारी दी जाएगी। उसके बाद नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन कंपनी इसे खुद टेकओवर कर लेगी।
अब क्या होगा अगला कदमः कैबिनेट से पास होने के बाद अब ये प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा। मंत्रालय से भी इसके जल्द पास होने की उम्मीद है, क्योंकि यूपी के सीएम अखिलेश यादव खुद शहरी विकास मंत्रालय से इस प्रोजेक्ट को जल्द क्लीयर करने के लिए अनुरोध कर चुके हैं। यहां से क्लीयरेंस मिलने के बाद अथॉरिटी डीएमआरसी के साथ एमओयू साइन करेगी। एमओयू के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की पिछले सप्ताह ही ग्रेटर नोएडा में मीटिंग हो चुकी है और यह लगभग तैयार है। उसके बाद बिडिंग होगी और काम शुरू हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट पर नोएडा अथॉरिटी का हिस्सा 80 प्रतिशत जबकि ग्रेटर नोएडा का 20 प्रतिशत रहेगा। वहीं नोएडा मेट्रो कारपोरेशन कंपनी में केंद्र का 50 प्रतिशत व यूपी का 50 प्रतिशत हिस्सा होगा।
रूट और स्टेशनः शहर में मेट्रो नोएडा के सिटी सेंटर, सेक्टर-49, सेक्टर-182, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होते हुए परी चौक तक लाने की योजना है। नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा परी चौक तक 22 स्टेशन होंगे। यह रूट करीब 29 किलोमीटर का है। मेट्रो के स्टेशन नोएडा के सेक्टर-31, 50, 78, 101, 81, 83, 85, 137, 142, 143, 144, 147, 153 और सेक्टर 149 में बनेंगे। उसके बाद शेष स्टेशन ग्रेटर नोएडा के एरिया में परी चौक तक बनेंगे। मेट्रो नोएडा के सेक्टर-32 से फेस-2 के पास से होती हुई नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-142 के पास मिलेगी। यहीं पर मेट्रो स्टेशन बनेगा। यह एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा के कोंडली बांगर के पास होगा।
कब बनी योजनाः शहर में मेट्रो लाने की योजना वर्ष 2005 में बनी थी। तब इसे इस प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
क्या होगा फायदाः ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो आने से यह शहर सही मायने में एनसीआर खासकर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुडगांव से पूरी तरह जुड़ जाएगा। हर रोज शहर से लाखों लोग दिल्ली और एनसीआर में जॉब के लिए जाते हैं। मेट्रो आने के बाद उनके जाने-आने के समय में कटौती होगी। लाखो की संख्या में ऐसे लोग हैं जो इस शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मुग्ध हैं और यहां आशियाना बनाना चाहते हैं या फिर किराए का मकान लेकर रहना चाहते हैं। लेकिन मेट्रो की कनेक्टिविटी न होने के कारण लोग चाहकर भी यहां नहीं रहते। मेट्रो आने के बाद शहर पूरी तरह बस जाएगा। इसी तरह शहर में करीब एक लाख स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं। एनसीआर के हजारों स्टूडेंट्स को भी मेट्रो से फायदा होगा।