खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरनगर दंगों के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री आजम खां को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस भेजने का फैसला सामाजिक संस्था वी द पीपल और दो अन्य लोगों द्वारा हाई कोर्ट की इलाहाबाद और लखनऊ बेंच में दायर की गई जन हित याचिका को अपने यहाँ स्थानांतरित करने के बाद लिया है।
इसके बाद ही, इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आज़म खान को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मुकदमे को डॉ नूतन ठाकुर आदि बनाम भारत सरकार एवं अन्य नामित करते हुए उनकी सुनवाई 17 अक्टूबर, 2013 को दोपहर दो बजे निर्धारित की गई है।
नोटिस के मुताबिक, वादीगण के अतिरिक्त अखिलेश यादव एवं आज़म खान को व्यक्तिगत रूप से अथवा अपने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के माध्यम से कोर्ट के सामने उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसा न होने पर उनकी गैर-मौजूदगी में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी करके निर्णय सुना दिया जाएगा।