हिमाचल में बर्फबारी, पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण पूरा प्रदेश अचानक तेज ठंड की चपेट में आ गया है। शिमला के मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति और चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार सुबह से हल्की बर्फबारी जारी है और कुफरी समेत नारकंडा जिले में बारिश हो रही है।
ऐसा ही कुछ हाल मनाली का है जहां पारा 4.2 डिग्री तक गिर गया है। मनाली से केवल 52 किमी की दूरी पर स्थित रोहतांग पास में भी बर्फ गिरी है। शिमला का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर कर 7.6 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि बुधवार को यह 11.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था। शिमला से 250 किमी दूर कल्पा और लाहौल और स्पीति में स्थित किलॉन्ग का बुधवार रात का तापमान क्रमश: 1.6 डिग्री और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राज्य में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है। मेडिटेरेनियन सागर में उठने वाला तूफान जो उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और बर्फबारी लाता है उसे पश्चिमी विक्षोभ कहते हैं।