सेना – आपस में भिड़े जवान और अफसर
सैनिकों के बीच आपसी झगड़े की खबर कम ही सामने आती हैं, लेकिन सैन्य इकाई में सैनिकों और अधिकारियों के बीच झड़प की एक और घटना से पर्दा उठा है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में 10 सिख लाइट इनफैंट्री बटालियन में बीती रात लड़ाई हो गई, जिसमें तीन लोग जख्मी हुए। इनमें से एक लेफ्टिनेंट कर्नल है, जो सेकेंड इन कमांड था।
अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि लड़ाई की वजह क्या थी और यह कितनी बड़ी थी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि झगड़ा कल हुआ और कई लोगों को इलाज की जरूरत पड़ी। इनमें से कुछ अस्पताल में भी भर्ती कराए गए हैं।
हालिया वर्षों में इस तरह की यह चौथी घटना है। पिछले दो साल में दो आर्टिलरी इकाई औरा दो आर्मर्ड यूनिट में इसी तरह क झगड़ा हो चुका है।
हालांकि, यह पहली बार है कि किसी इनफैंट्री यूनिट में जवानों और अधिकारियों के बीच इस तरह का लड़ाई-झगड़ा हुआ हो।
सैन्य सूत्रों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे जुड़ा बयान जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। सेना ने इस मामले के आदेश भी दिए हैं।