नई दिल्ली।। दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी को लेकर रार बढ़ती ही जा रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाओं के बीच वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने सारे पत्ते खोल दिए हैं। जहां कल उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक रूप से अपनी दावेदारी ठोक दी, वहीं आज उनके समर्थकों ने इसके लिए गोलबंदी शुरू कर दी।
विजय गोयल के समर्थकों ने गुरुवार को पार्टी के दिल्ली प्रभारी नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की। गडकरी ने इन लोगों को भरोसा दिलाया है कि यह मांग संसदीय बोर्ड तक पहुंचा दी जाएगी। इससे पहले बुधवार को गोयल ने भी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मुलाकात कर अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और बताया कि हर सर्वे में वह दूसरों से आगे हैं। हालांकि, गडकरी ने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि अभी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का चयन नहीं हुआ है। गडकरी ने बाद में बयान जारी करके भी कहा कि इस विषय में बीजेपी संसदीय बोर्ड फैसला करेगा।
बागी तेवर कायम रखते हुए विजय गोयल ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि सीएम उम्मीदवारी के लिए उन्हें पार्टी के सामने शक्ति दिखाने की जरूरत नहीं। पिछले 8 महीने में किया गया शानदार काम पार्टी के नेताओं को दिख रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इस रेस में वह अकेले नहीं हैं। गोयल से पार्टी के अंदर सीएम प्रत्याशी को लेकर चल रहे घमासान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘लोगों को इससे मतलब नहीं कि पार्टी का नेता कौन है। लोग यह जानना चाहते हैं कि दिल्ली के कायाकल्प के लिए बीजेपी का विजन क्या है।’