लगातार दूसरे दिन नीतीश ने उड़ाया मोदी का मजाक

nitish-kumar-28-52257a1d0b1e4_exlबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर लगातार दूसरे दिन तीखा हमला बोला।

दिल्ली में आयोजित 17 पार्टियों की सांप्रदायिकता विरोधी रैली में उन्होंने कहा कि बहुत से लोग लाल किले पर झंडा फहराना चाह रहे हैं, उनके मंच पर ही लाल किला बन रहा है।

उन्होंने कहा कि लाल किले पर कौन बैठेगा, ये हम तय करेंगे। लाल किले के जर‌िए नीतीश ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर निशाना बनाने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि मोदी की पिछली कई रैलियों में लाल किले जैसा मंच बनाया जा रहा है। 

सांप्रदायिकता के खिलाफ खोला मोर्चा 
रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी सांप्रदायिकता से देश को बचाने के लिए साथ आए हैं। हम जुआ नहीं खेल रहे हैं जोखिम उठा रहे हैं। जो परिणाम होगा देखेंगे‌। हम अपने सिद्घांतों पर अड़े हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि आज के सांप्रदायिकता विरोधी सम्मेलन में सभी 17 क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों ने कसम खाई है कि देश में सांप्रदायिकता का माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए हमारी जान ही क्यों न चली जाए।

नीतीश ने कहा कि जिस प्रकार से द‌ेश का वातावरण बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, बिना मौसम धार्मिक जूलूस निकाले जा रहे हैं। जिस प्रकार के जुलूस निकाले जा रहे हैं और जो झाकियां निकाली जा रही है, वे उत्तेजना पैदा करने वाली हैं। देश को सांप्रदायिकता से खतरा है।