मोदी पर टिप्पणी कर फंसे नरेश अग्रवाल

दुष्कर्म से बचने के लिए लड़कियों को अपने कपड़े का खयाल रखने की नसीहत देकर फंसे सपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल अब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर ओछी टिप्पणी कर घिर गए हैं।

अग्रवाल की ‘अविवाहित मोदी’ पर हमला करने में जिस कहावत का इस्तेमाल किया गया, उससे राष्ट्रीय महिला आयोग खासा नाराज हो गया है। आयोग ने जहां अग्रवाल को नोटिस भेजने का ऐलान किया है, वहीं भाजपा ने भी अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

हालांकि इन हमलों और चेतावनी से बेपरवाह अग्रवाल ने कहा कि वह मोदी के संदर्भ में की गई अपनी टिप्पणी पर कायम हैं।

शनिवार को अग्रवाल ने मोदी के अविवाहित रहने पर चुटकी ली और कहा कि भाजपा में शादी का चलन नहीं है। जब मोदी ने शादी ही नहीं की तब वह कैसे जान पाएंगे कि परिवार का आनंद क्या है।

इसी दौरान अग्रवाल ने विधवा महिलाओं से जुड़ी एक कहावत का इस्तेमाल कर मोदी पर निशाना साधा। इस आशय की खबरें प्रसारित होते ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए कहा कि इस मामले में अग्रवाल को नोटिस जारी करेंगी। जरूरत पड़ी तो उनसे बातचीत भी करेंगी।

उधर, भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने भी अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अग्रवाल ने ऐसी टिप्पणी कर अपने संस्कारों का परिचय दिया है।