‘मैं कानून से ऊपर नहीं, सीबीआई जांच को तैयार’
कोयला घोटाले को लेकर विपक्ष के तीखे हमलों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उनके पास इस मामले में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह सीबीआई जांच का सामना करने के लिए भी तैयार हैं।
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारिख के खिलाफ एफआईआर के बाद उठे सियासी तूफान के बाद मनमोहन सिंह ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बृहस्पतिवार को यह भी कहा कि वह कानून से ऊपर नहीं हैं।
चीन यात्रा से लौटते वक्त विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सीबीआई के सवालों का सामना करने के लिए तैयार हैं।
उनसे पूछा गया था कि हिंडाल्को को कोल ब्लॉक आवंटन को पीएमओ ने सही ठहराया है, जबकि सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
हालांकि सीबीआई को स्वायत्तता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
प्रधानमंत्री ने रूस और चीन की यात्रा को लेकर संतोष जताया। चीन के साथ हुए सीमा समझौते समेत अन्य करारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद पूरा हुआ। �
राहुल का बाल बांका नहीं होने देगी सरकार
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अपनी जान पर जताई गई खतरे की आशंका के सवाल पर कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और उनकी सुरक्षा के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने राहुल के देश में घृणा की राजनीति के पैर पसारने के बयान से सहमति जताई और इस पर गंभीर चिंता भी जाहिर की।
राहुल ने राजस्थान में एक रैली में कहा था कि पहले उनकी दादी और फिर पापा को मार दिया गया, आगे उनकी भी हत्या की जा सकती है, लेकिन वह मौत से नहीं डरते।
शरीफ से निराश मनमोहन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एलओसी पर संघर्ष विराम के लगातार उल्लंघन के मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के रुख को लेकर निराशा जाहिर की।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अब तो शरीफ चेतेंगे क्योंकि अगर अब भी ऐसा नहीं हुआ तो यह दोनों देशों के लिए अच्छा नहीं होगा। �
मोदी का अभियान जाएगा बेकार
मनमोहन सिंह ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अभियान बेकार जाएगा और कांग्रेस 2014 के आम चुनाव में जीत हासिल कर सबको चौंका देगी।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के पूरी तरह सक्रिय नहीं होने की बात को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा ने पहले शुरुआत कर दी हो लेकिन उसके गुब्बारे की हवा भी जल्दी निकलेगी।