केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि कानपुर में शनिवार को संपन्न हुई भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी की रैली सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सफल कराई है।
शनिवार को बाराबंकी मं अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह चाहते हैं कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने, लेकिन यदि केंद्र में एक बार फिर यूपीए की सरकार आई तो प्रदेश की सपा सरकार को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
बेनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भी जल्द ही सीबीआई की जद में आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कोयला घोटाले में सीबीआई ने जिस रिपोर्ट में उद्योगपति बिड़ला को आरोपी बनाया है, वह रिपोर्ट ही झूठी है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भी उन्होंने बेदाग बताया।
मुलायम और मोदी पर हमला
बेनी ने कहा कि मुलायम सिंह लखनऊ में अपनी कुर्सी बचाने के लिए भाजपा का साथ दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पीएम इन वेटिंग मोदी वेटिंग ही रहेंगे और नकली लाल किले पर ही झंडा फहराएंगे।
‘सपा को सिर्फ दो सीटें’
बेनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेंगे। मुजफ्फरनगर में हुए दंगों को केंद्रीय मंत्री ने गुजरात के गोधरा में हुए दंगों से भी बड़ा बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा को सिर्फ दो सीटें मिलेंगी।