नई दिल्ली। शहरों में अकेले रहने वालों, विद्यार्थियों या झुग्गियों में रहने वालों को अब आसानी से रसोई गैस सिलेंडर मिला करेगा। सरकार ने इनकी सुविधा के लिए पेट्रोल पंप पर ही पांच किलो वाला गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इन पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी यानी बाजार मूल्य पर ग्राहकों को इसे खरीदना होगा। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली इस स्कीम की शुरुआत पांच अक्टूबर को बेंगलूर में करेंगे।
इसके साथ ही सरकार इस हफ्ते देश के 30 प्रमुख शहरों में ग्राहकों के लिए रसोई गैस कनेक्शन में पोर्टेबिलिटी की सुविधा लागू करने जा रही है। इसके तहत एलपीजी ग्राहकों को उनकी मर्जी के मुताबिक वितरक एजेंसी से गैस कनेक्शन लेने की इजाजत दी जाएगी। अभी ग्राहकों को गैस एजेंसी बदलने की छूट नहीं है। ऐसे में ग्राहक खराब सेवा के बावजूद एक ही एजेंसी से गैस लेने को विवश रहते हैं।
अब ग्राहक एक एजेंसी को छोड़ कर दूसरे एजेंसी की सेवा ले सकते हैं। जिन शहरों में इस स्कीम को अभी लागू किया जा रहा है उनमें पटना, लखनऊ , कानपुर, जालंधर, रांची, जमशेदपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून भी शामिल हैं। ग्राहक एक एजेंसी को छोड़ कर दूसरे एजेंसी का कनेक्शन लेने का आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इससे गैस एजेंसियों के बीच प्रतिस्पद्र्धा बढ़ेगी जिससे सेवा का स्तर सुधरेगा।
छोटे एलपीजी सिलेंडर देने की स्कीम फिलहाल देश के पांच महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूर में लागू की जा रही है। इन शहरों के ग्राहकों को आसानी से इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर छोटे गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए बहुत कम कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी। इससे रसोई गैस की कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी।