एक ओर गौतम बुद्ध नगर में फॉर्मूला वन रेस जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कर देश विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा , वहीँ ‘नॉएडा एक्सटेंशन ‘ में विकास के नाम पर पर आम लोगो को झूठे सब्जबाग दिखाए जा रहे, ज्यादातर बिल्डर्स और ब्रोकर्स धोखेबाजी, भ्रष्टाचार और झूठ की सारी सीमाएं पारकर लोगो को ठगने में लगी है I विकास की दुहाई देने वाले सरकार, अथॉरिटी , नेता सभी नॉएडा एक्सटेंशन के फ्लैट ख़रीददारों कि समस्याओं के प्रति मूक दर्शक बने हुए हैं I
पिछले दिनों रविवार को गौतम बुद्ध नगर में आयोजित फॉर्मूला वन रेस प्रतियोगिता के दौरान नेफोवा के सदस्य वहाँ पहुचे। नेफोवा के प्रतिनिधि और एलेवन अकासिया ( नॉएडा एक्सटेंशन) प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराने वाले श्री एस . पी . सिंह गांधी के वेश में वहाँ पहुचे। हमारा उद्देश्य वहाँ पहुचकर कोई विरोध दर्ज करना नहीं था , बल्कि वहाँ उपस्थित राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों, दर्शकों एवं फैंस के बीच गांधी के वेश में फ्लैट खरीददार सिर्फ ये सन्देश पहुँचाना चाहते थे कि कि गांधी के पद चिन्हो पर चलने वाला हमारा देश सत्य ,अहिंसा और शांति का पुजारी है और, इसी रास्ते चलकर हमारा देश विकास के परचम लहरा रहा । खास बात यह थी कि यह सन्देश पहुंचाकर देश का गौरव बढ़ाने का काम किया तो ‘नॉएडा एक्सटेंशन ‘ के फ्लैट खरीददारों के प्रतिनधियों ने, जिनकी समस्याओं की सुध लेने वाला कोई नहीं I
‘नॉएडा एक्सटेंशन ‘ ने आजतक फ्लैट बुक कराने वालो को सिर्फ टेंशन ही दिया है I ‘नॉएडा एक्सटेंशन ‘ के फ्लैट खरीददारों की समस्याओं को लेकर सरकार और अथॉरिटी के उदासीन रवैये से मध्यम वर्गीय फ्लैट खरीददार काफी मायूस और हताश है I नेफोवा द्वारा कई पत्र लिखे जाने के बावजूद बायर्स की समस्याओं के समाधान को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है I