6 अक्टूबर ( रविवार) (एनसीआर खबर संवाददाता )आज 11 बजे नॉएडा एक्सटेंशन के गोल चक्कर पर नेफोवा द्वारा विशाल धरना -प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में फ्लैट खरीददार अपनी मांगो को पूरा करने के लिए ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के बिल्डर और ब्रोकर के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए शामिल हुए । इस दौरान फ्लैट खरीददारों ने नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया जिसके द्वारा लोगो के बीच यह सन्देश फ़ैलाने की कोशिश की गयी कि किस तरह बिल्डर और ब्रोकर झूठे वादे करके भोले भले माध्यम वर्गीय लोगो को अपने जाल में फंसा कर फ्लैट बुक कर देते है और बाद में अपने वादे से मुकड़ जाते है। भारी संख्या में लोगो ने बिल्डर्स और ब्रोकर्स की मनमानियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। धरने के पश्चात नेफोवा पदाधिकारियों ने इलाके के SSP और DM को ज्ञापन भी सौंपा। ऐसा ही ज्ञापन कल माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और शहरी विकास मंत्री श्री आज़म खान को भी भेज जायेगा।
नेफोवा की श्वेता के अनुसार कि गुलशन होम्ज़ नवम्बर / डिसेम्बर में नया प्रोजेक्ट लांच करने जा रहा है। नेफोवा ने ये निर्णय लिया है कि जबतक पुराने बायेर्स की cancellation वापिस नहीं ली जाती, बायेर्स तबतक नए प्रोजेक्ट की ईंट भी नहीं लगने देंगे ।
लगभग तीन वर्ष बीत जाने के पश्चात भी नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट बुक करने वाले खरीददार आज भी कई समस्याओं से घिरे हुए हैं | हममें से कईयों के फ्लैट कैंसिल हो गए, कुछ प्रोजेक्ट ही स्क्रैप कर दिए गए। ज्यादातर बिल्डर्स ने ले-आउट प्लान चेंज कर दिए, तो किसी ने सुपर एरिया बढ़ा दिया । FAR में वृद्धि भी गंभीर मुद्दा है, जिसका खामियाजा हम बायेर्स को ही भुगतना है | ब्रोकर्स द्वारा जारी क्रेडिट नोट का साल भर बीत जाने पर भी भुगतान न होने से कई बायर्स अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं | एक साल बीत जाने के पश्चात् भी कई प्रोजेक्ट्स में निर्माण कार्य कछुए की चाल जैसी है | निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और तकनीक की गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है। नोएडा एक्सटेंशन का कोई भी बायर इन समस्याओं से अछूता नहीं है |
उस पर बिल्डर्स का मनमानीपूर्ण व्यवहार , फ्लैट बायेर्स की समस्याओं को लेकर अथॉरिटी की दोहरी नीति, यूपी सरकार की चुप्पी , पुलिस प्रशासन का ढुलमुल रवैया जैसे हम सब फ्लैट खरीददारों के घावों पर नमक छिड़क रहे हैं | नेफोवा कई बार ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी , बिल्डर्स एवं क्रेडाई के सामने फ्लैट खरीददारों की समस्या रख चुकी है लेकिन आश्वासन को छोड़ इनके द्वारा कोई ठोस कारवाई नहीं हुई। यूपी सरकार के सम्बन्धित मंत्रियों को भी नेफोवा ने कई पत्र भेजे , लेकिन उसपर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। फ्लैट खरीददार हताश और निराश हो चुके है।
नेफोवा की मांगे है —
*कैंसलेशन वापिस हो
*सुपर एरिया में बढ़ोतरी ना हो
*ले आउट प्लान में कोई परिवर्तन न हो
*ब्रोकर्स द्वारा जारी किये गये क्रेडिट नोट्स का भुगतान
*समय से पोजेसन
*निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और तकनीक की गुणवत्ता की जांच के लिए समिति का गठन