धनतेरसः सोने की मुराद पूरी करेगी सरकार
त्योहारी सीजन में सोने के प्रति लोगों की बढ़ती दीवानगी को देखते हुए केंद्र सरकार दूसरे देशों से सोने का आयात करने जा रही है।
धनतेरस के दिन होने वाली खरीदारी के चलते सोने की बढ़ती मांग से निपटने के लिए और बाजार में सोने की कालाबाजारी रोकने के लिए के लिए स्टेट ट्रेडिंग कारपोरेशन (एसटीसी) छह टन सोने का आयात करेगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के कारण सोने की मांग अधिक और आपूर्ति कम है। मांग को पूरा करने के लिए हमें विदेश व्यापार महानिदेशालय से दो चरणों में छह टन सोना आयात करने की अनुमति मिली है।
आपूर्ति में कमी के कारण घरेलू बाजार में सोने का भाव 32 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। सोना आयात करने वाली एजेंसी एसटीसी को आयातित सोने का 20 फीसदी हिस्सा निर्यातकों को देना होगा।
एसटीसी ने कहा है कि इस वित्त वर्ष में वह 15 हजार करोड़ रुपये का सोना आयात करेगी। चालू खाता घाटे पर नियंत्रण के लिए सोने के आयात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। अगस्त में सोना पर आयात शुल्क को आठ फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया था।
ध्यान देने वाली बात यह है कि केंद्र सरकार ने चालू खाते घाटे पर नियंत्रण लगाने के लिए सोने के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का आयात भारत करता है। साथ ही दुनिया भर में सबसे ज्यादा खपत सोने की भारत में ही होती है।