
दोनों बहनों की शिकायत पर पुलिस ने आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ सूरत में रेप का मामला दर्ज किया है।
दोनों बहनों ने वर्ष 2002 से 2004 के बीच रेप करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद जल्द ही नारायण साईं की गिरफ्तारी हो सकती है।
बड़ी बहन ने आसाराम पर आरोप लगाया कि अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आसाराम ने उससे रेप किया था। सूरत पुलिस ने आसाराम के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला अब अहमदाबाद पुलिस के पास भेजा जाएगा।
नारायण साईं पर आरोप है कि उसने छोटी बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया था। सूरत पुलिस आयुक्त के मुताबिक जल्द ही नारायण साईं की गिरफ्तारी की जा सकती है।
आसाराम रेप के आरोप में�पहले ही जोधपुर जेल में हैं। आसाराम की जमानत याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने पहले ही ठुकरा दिया था। जिसके बाद आसाराम को 11 अक्टूबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
रेप के मामले में पहली बार आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है। दोनों पर षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है।