कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्षी दल बंटवारे की राजनीति पर आमादा है और कांग्रेस विकास की राजनीति में यकीन रखती है।
राजस्थान के चूरू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शुरुआत इमोशनल लहजे में करते हुए उन्होंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या का जिक्र किया।
उन्होंने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या वाला दिन याद करते हुए कहा, “मुझे दादी की हत्या से गहरा सदमा लगा। मैं कई साल तक अपने दोस्त सतवंत और बेअंत (इंदिरा के हत्यारे) को लेकर गुस्से में रहा और यह गुस्सा दिल से निकालने में 10-15 साल लगे।”
‘विपक्षी आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं’
उन्होंने कहा, “गुस्सा आता नहीं, डाला जाता है। विपक्षी दल लोगों में गुस्सा डालते हैं, ताकि उनका अपना हित सध सके। मुजफ्फरनगर में ऐसा भी हुआ। ये लोग उत्तर प्रदेश में आग लगाना चाहते हैं, गुजरात में आग लगाना चाहते हैं…और हमें और आपको जाना पड़ता है इस आग को बुझाने के लिए।”
राहुल ने कहा, “मेरी दादी को मारा और मेरे पापा को भी मारा। शायद ऐसे लोग एक रोज मुझे भी मार देंगे।”
उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा, “ये लोग हिंदू और मुसलमानों के बीच लड़ाई कराते हैं। और हम विकास की राजनीति करते हैं।”
तीन गुना ज्यादा सड़कें बनवाईं
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “भाजपा सड़कों की बात करती है, तो हकीकत यह है कि हमने अपने कार्यकाल में उनसे तीन गुना ज्यादा सड़कें बनवाईं। हमने भोजन का अधिकार भी दिया और जमीन का अधिकार भी दिया।”
राहुल ने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा, “फिलहाल चुनावों का दौर जारी है। लेकिन मेरा काम सिर्फ चुनावों तक सीमित नहीं है। मैं आपको भविष्य की कुछ बातें समझाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि सभी को रोजगार मिले।”
उन्होंने कहा, “हम रेल कॉरिडोर और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बना रहे हैं, ताकि विकास घर-घर तक पहुंचे। हमें साझेदारी चाहिए। गरीबों की और किसानों की साझेदारी उद्योगपतियों से।”
राहुल ने कहा, “2014 चुनावों के बाद देश के राजनीतिक दलों में गजब का बदलाव आएगा, क्योंकि हम मोबाइल की तरह हर जेब में राजनीतिक अधिकार ले आएंगे।”